बड़ी खबरें
डीडीयू में बुलडोजर और ट्रेन की टक्कर से अफरा तफरी
चंदौली। पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) टर्मिनल के व्यास नगर रेलवे फाटक पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। बुलडोजर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान वाराणसी से आ रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी। फाटक पर पहुंचते ही ट्रेन बुलडोजर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलडोजर के परखच्चे उड़ गए। बुलडोजर का चालक उछलकर दूर गिरा। वहीं, टक्कर से इतना तेज धमाका हुआ कि ट्रेन सवार यात्री घबरा गए। कई यात्रीगण तो चलती ट्रेन से कूद गए।जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त ट्रेन की स्पीड धीमी थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन की बुलडोजर से टक्कर का पता चलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया।
सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बुलडोजर को ट्रैक से हटाया। मौके पर काम कर रहे दीपक ने बताया कि, ट्रैक के किनारे झाड़ियों की सफाई का काम चल रहा था। तभी ठेकेदार ने कहा कि बुलडोजर मशीन को ट्रैक के दूसरी ओर ले जाओ। चालक बुलडोजर को ट्रैक क्रॉस कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन आ गई और टक्कर हो गई। गंभीर घायल चालक को वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। वहीं, ट्रेन की जांच की गई। रेलवे ने इस पूरी हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे, उन पर एक्शन लिया जाएगा।
वाराणसी के ADRM लालजी चौधरी ने बताया कि, मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अन ऑथराइज क्रासिंग पर बुलडोजर से टकरा गई। इसमें जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। बुलडोजर चालक को चोट अई है। वहीं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि, मुगलसराय थाना के सीतापुर गांव के समीप बुलडोजर से ट्रेन टकराई है। टक्कर के बाद ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।