राज्य-राजधानी
डीजल पेट्रोल के दामों में 2 रूपये की कटौती

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर कटौती कर आम लोगों को राहत दी है। पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये की कटौती की गई है। घटी हुई कीमत गुरुवार से लागू हो गई है। मई 2022 के बाद पहली बार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में वास्तविक रूप से बदलाव किया गया है। इस कटौती के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये रह गया है। इसी तरह देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 95.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 88.24 रुपए प्रति लीटर है।
सरकार का कहना है कि, पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी से कंज्यूमर स्पेंडिंग में तेजी आएगी। इससे डीजल से चलने वाले 58 लाख ट्रकों को मदद मिलेगी। साथ ही 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहन मालिकों को भी राहत मिलेगी।