चन्दौली
डीएम साहब तनिक नजर इधर भी डालें, ग्रामीण समस्याओं से जूझ रहे, अधिकारी कार्यलय पर मस्त

सकलडीहा (चंदौली)। जिले के सकलडीहा के पदुमनाथपुर ग्राम सभा में नाली समस्या तथा जल जमाव को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। वहीं, ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का निदान नहीं किया जाता, चाहे वह सफाई व्यवस्था हो या नाली का निर्माण, नाली की सफाई हो या रास्ते की समस्या — सारी समस्याएं यथास्थिति बनी हुई हैं। कभी-कभी अधिकारी थोड़ा सजग होने के पक्षधर होकर कुछ कार्य जैसे सफाई अधूरे मन से करा देते हैं, वहीं दूसरे दिन ही समस्या फिर यथावत उत्पन्न हो जाती है।
बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर जाने वाला यह मुख्य मार्ग है, वहीं बरठी ग्राम सभा में दुकान करने वाले अधिकांश व्यापारी तथा तुलसी आश्रम बहरवानी समेत अन्य ग्राम सभाओं के लोग इसी रास्ते से आ-जा रहे हैं। यहाँ रास्ते पर लगातार नाली का पानी जमा रहता है, जिसमें अनगिनत कीटाणु उत्पन्न होते हैं। त्योहार होने के बाद भी उक्त रास्ते की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई ग्रामीणों के घरों के आगे कीचड़ और गंदगी फैली हुई है।
राखी के पावन त्योहार पर भी उक्त रास्ते पर कीचड़ और गंदगी व्याप्त रही, जिससे समय-समय पर जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त मामले का संज्ञान लेकर ग्राम सभा में नाली का निर्माण और रास्ते की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का कष्ट करें, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिले और संचारी रोगों से बचाव हो सके।
क्योंकि ग्राम सभा में सफाई व्यवस्था और नाली निर्माण होने से परिवारों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। यदि समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो उक्त ग्राम सभा में कभी भी डेंगू, मलेरिया जैसे भयानक संचारी रोग फैल सकते हैं।