गाजीपुर
डीएम ने ठेकेदारों को चेताया – लापरवाही पर होगी एफआईआर

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं, क्रिटिकल गैप और पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने आवास विकास परिषद, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिंचाई निर्माण खंड, यूपी सिडको, प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन, राजकीय निर्माण निगम, पैकफेड समेत विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य मानक और गुणवत्ता के अनुरूप समय पर पूरे किए जाएं।
उन्होंने अधूरे और धनाभाव के कारण रुके कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक पत्राचार करने का आदेश दिया। साथ ही जिन कार्यों में धनावंटन के बावजूद प्रगति कम रही, उस पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरे न होने पर ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और संबंधित अधिकारी भी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्र शेखर प्रसाद समेत सभी संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।