चन्दौली
डीएम के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहें लापरवाह अधिकारी, ग्रामीण और छात्र परेशान

चंदौली। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जन समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार जनपद स्तरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। साथ ही समस्याओं का गुणवत्ता-परक समाधान शीघ्र किए जाने को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा आयोजित बैठक में भी निर्देशित किया जा रहा है। इसके बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा डीएम के निर्देश की अवहेलना की जा रही है। इसके कारण समस्याओं को लेकर आम जन सहित स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि चंदौली सकलडीहा मार्ग पर बिजलियां ब्रह्म बाबा के समीप संपर्क मार्ग कोड़रियां गांव के लिए बनाया गया है। उक्त मार्ग पर ही तपोवन विद्यालय व ब्लॉसम एकेडमी के बच्चों का आना-जाना प्रतिदिन लगा रहता है। वहीं ग्रामीणों का भी पूरे दिन आवागमन होता रहता है। मार्ग पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसात का पानी घुटने भर सड़कों पर जमा रहता है। इसके कारण ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय प्रबंधकों द्वारा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन दिक्कत कई माह बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। बरसात का पानी सड़कों पर जमा होने के कारण अक्सर बच्चे गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। वहीं बाइक सवार, साइकिल सवार ग्रामीण भी गिरकर घायल हो जाते हैं।
अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान न किए जाने के कारण योगी सरकार की छवि लोगों में धूमिल हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार व डीएम के आदेश का पालन जनपद स्तरीय अधिकारी नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।