वाराणसी
डीएम और सीपी ने शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

वाराणसी। श्रावण मास में काशी पहुंच रहे शिव भक्तों पर बुधवार को प्रशासन की ओर से अनोखा सम्मान किया गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। पुष्प वर्षा होते ही भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया और हर हर महादेव का उद्घोष गगनभेदी हो उठा।

पुलिस लाइन से उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सवार थे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों के अलावा कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर और उसके आस-पास भी श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं। प्रशासन की इस पहल से पूरे शहर का माहौल भक्ति और आनंद से सराबोर हो गया।
Continue Reading