गाजीपुर
डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

कैदियों की सुनीं समस्याएं, भोजन और चिकित्सा सेवाओं की परखी गुणवत्ता
गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शनिवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों जैसे कारागार चिकित्सालय, महिला एवं पुरुष बैरक, रसोईघर और हवालात कार्यालय का गहन निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बैरकों में रह रहे कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। कुछ बंदियों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी साझा कीं, जिनके त्वरित समाधान के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए गए। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी जेल अस्पताल भी पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूद चिकित्साकर्मियों से दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली।
रसोईघर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने कैदियों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। वहीं हवालात कार्यालय में जाकर अभिलेखों की जांच की गई। महिला और अल्पवयस्क बैरकों का निरीक्षण कर बंदियों से बातचीत की गई और उनकी सुविधाओं की जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने नियंत्रण कक्ष पहुंचकर जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने जेल अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि जेल में किसी भी स्थिति में मोबाइल फोन या अन्य प्रतिबंधित उपकरण प्रवेश न कर सकें। इसके लिए रोस्टर बनाकर नियमित चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
महिला बंदीगृह में दी जा रही सुविधाओं को लेकर भी जानकारी ली गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।