Connect with us

वाराणसी

डीएम और अपर पुलिस आयुक्त ने किया मार्कण्डेय महादेव मंदिर का निरीक्षण

Published

on

वाराणसी। श्रावण मास में आने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के सकुशल दर्शन, पूजन एवं जलाभिषेक के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने मार्कण्डेय महादेव मंदिर परिसर और कांवड़ यात्रा के मार्गों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर के प्रवेश और निकास द्वार सहित अन्य क्षेत्रों का जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी मंदिर के मुख्य पुजारी से ली। मंदिर के आसपास के क्षेत्र, लगने वाले मेला क्षेत्र और घाट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का आकलन किया गया। गेस्ट हाउस कक्ष में बैठकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तैयारियों पर विचार-विमर्श भी किया गया।

डीपीआरओ को निर्देश दिए गए कि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में शिफ्टवार सफाई सुनिश्चित कराई जाए और सफाई कार्मिकों व सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाई जाए। मंदिर परिसर और गेट के बाहर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन समिति को अपने वालंटियर तैनात करने के निर्देश दिए गए।

पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया कि मंदिर के बाहर जिगजैग बैरिकेडिंग और श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए निर्माणाधीन सड़क और अन्य खराब मार्गों पर ग्रेन्यूलर सब बेस (जीएसबी) गिराकर समतलीकरण का कार्य किया जाए। घाट पर डीप वाटर बैरिकेडिंग, जेटी लगवाने, चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट और पेयजल टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए।

भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया और पार्किंग की व्यवस्था करने, घाट पर जल पुलिस चौकी स्थापित करने तथा गोताखोरों की तैनाती के निर्देश भी दिए गए। श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल की सुरक्षा के लिए क्लॉक रूम या लॉकर रूम की व्यवस्था कराने को कहा गया। अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए।

Advertisement

निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त सहित सभी अधिकारियों ने मार्कण्डेय महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डीसीपी प्रमोद कुमार, डीपीआरओ, एएमए जिला पंचायत, तहसीलदार, संबंधित क्षेत्रों के लेखपाल, सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page