चन्दौली
डीएम-एसपी के निर्देश पर जाम की समस्या को लेकर चला अभियान

रक्षा बंधन पर जाम की समस्या से मंत्री सहित डीएम और एसपी का काफिला फंसा
सकलडीहा (चंदौली)। रक्षा बंधन के त्योहार पर सकलडीहा कस्बा सहित भोजापुर और कुचमन रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह से लेकर देर शाम तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिसके कारण कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सहित डीएम एसपी का काफिला जाम में घंटों फंसा रहा। डीएम एसपी के सख्त निर्देश पर रविवार को सीओ स्नेहा तिवारी और प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण दो दिनों के अंदर हटाने का निर्देश दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से पटरी दुकानदारों में खलबली मची हुई है।
सकलडीहा कस्बा में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। रक्षा बंधन के त्योहार पर सुबह 9 बजे से ही सघन तिराहा से लेकर अलीनगर तिराहा तक भीषण जाम लगा रहा। अलीनगर और चंदौली की ओर से आने-जाने वाले वाहन भी भोजापुर और कुचमन रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण फंसे रहे। गेट खुलते ही सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर वाहनों की कतार लग गई थी। सेना के जवान के अंतिम यात्रा में शामिल होने जा रहे डीएम एसपी का काफिला भी घंटों जाम में फंसा रहा। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की सुरक्षा में लगी पुलिस स्कॉर्ट भी उतरकर जाम से निजात पाने में जुटी रही।
डीएम और एसपी की ओर से जाम की समस्या को संज्ञान में लेने पर सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध अतिक्रमण दो दिनों के अंदर हटाने का निर्देश दिया। कई ठेला और पटरी दुकानदारों को हटाया गया। इस बाबत सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि दो दिनों के अंदर अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति, वरूणेन्द्र राय, दिनेश, राणा, जगदीश कुमार सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रहे।