Connect with us

चन्दौली

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर-गुलाल

Published

on

चंदौली (जयदेश)। सदर तहसील परिसर में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। रंगों की इस मस्ती में सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया और डीजे की धुनों पर जमकर ठुमके लगाए।

कार्यक्रम से पहले अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह और महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सदर तहसील का भ्रमण कर अधिवक्ता बंधुओं को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। तहसील परिसर पूरी तरह होलियाना माहौल में रंगा नजर आया। अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल से सराबोर करते हुए भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।

अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि होली का पर्व प्रेम, भाईचारे और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि आपसी वैमनस्यता को भूलकर मिलजुलकर यह पर्व मनाएं। उन्होंने कहा, “होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और आनंद लेकर आए।”

महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि होली मिलन समारोह लोगों को एक-दूसरे के करीब लाता है। उन्होंने जनपदवासियों से आग्रह किया कि इस पर्व को अपने मित्रों, परिजनों और पड़ोसियों के साथ मिलकर मनाएं। पूर्व महामंत्री जनमेजय सिंह ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द और उल्लास का संदेश देता है।

कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने डीजे की धुनों पर जमकर नृत्य किया। गीत-संगीत की गूंज से तहसील परिसर में उत्साह का माहौल बना रहा। सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर इस रंगोत्सव को यादगार बनाया।

Advertisement

कार्यक्रम में विद्याचरण सिंह, आनंद कुमार सिंह, मो. अकरम, सुल्तान अहमद, अनिल कुमार सिंह, शमशुद्दीन, राज बहादुर सिंह उर्फ टिवंकल, संतोष सिंह, जयप्रकाश सिंह, शशि शंकर सिंह, रामप्यारे श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार सिंह, विनय कुमार तिवारी, राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला जज को दी गई होली की शुभकामनाएं

होली मिलन समारोह के बाद अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह और महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र सिंह से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने उन्हें अबीर लगाकर सम्मानित किया और होली की शुभकामनाएं दीं।

जिला जज रवीन्द्र सिंह ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में बार एसोसिएशन का सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने बार और बेंच के बीच समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि दोनों पक्ष मिलकर पीड़ितों और कमजोर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए कार्य करें।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, पूर्व महामंत्री जनमेजय सिंह, संतोष सिंह, राज बहादुर सिंह (टिवंकल) सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page