वाराणसी
डिवाइडर से टकरा कर पलटी स्कूल बस, 10 बच्चे घायल
जिलाधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम
वाराणसी के रिंगरोड पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, सारनाथ घूमने गए स्कूली बच्चों से भरी बस तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 12-15 बच्चों को मामूली चोटें आयी है। डिवाइडर से टकराने के बाद बस रिंगरोड पर पलट गई, जिससे अंदर मौजूद बच्चों और शिक्षकों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के दौरान आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया। शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया। घायल बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता
घटना की जानकारी मिलते ही PPS काशी स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे। एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी विदुष सक्सेना ने स्थिति का जायजा लिया और घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई। डीसीपी वरुण चंद्रकांत मीना और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
PPS काशी स्कूल के छात्रों का एक टूर बुधवार सुबह सारनाथ के लिए रवाना हुआ था। लौटते समय बस चालक ने रिंगरोड पर तेज रफ्तार में नियंत्रण खो दिया, जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 40 बच्चे और 4 शिक्षक मौजूद थे।
घटना के बाद कई अभिभावक अस्पताल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया। पुलिस ने चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। घटनास्थल पर तहसीलदार विकास पांडेय और एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने भी राहत कार्यों का जायजा लिया। प्रशासन ने सभी बच्चों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
सारनाथ टूर में गई थी बस
PPS काशी स्कूल, जंसा थाना क्षेत्र में स्थित है। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के लिए यह टूर आयोजित किया था। टूर में शामिल बस को शाम 6 बजे स्कूल लौटना था, लेकिन लेट होने के कारण हादसा हुआ। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घायल बच्चों का इलाज जारी है और स्कूल प्रबंधन से सुरक्षा उपायों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।