वाराणसी
डिलीवरी बॉय और लड़कियों से कराता था नशे की तस्करी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

वाराणसी। जनपद में एसटीएफ ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के मास्टरमाइंड मुकेश मिश्रा को धर दबोचा है। गिरफ़्तारी वाराणसी के मोहनसराय अंडरपास से की गई, जहाँ वह मनाली से लौटने के बाद पहुँच रहा था। पूछताछ में मुकेश ने स्वीकार किया कि वह डिलीवरी बॉय और लड़कियों के जरिए चरस, गांजा, हसीस और स्मैक की आपूर्ति वाराणसी और आसपास के ज़िलों में करता था।
मुकेश मिश्रा चौक थाना क्षेत्र के नीलकंठ मोहल्ले का निवासी है। उसने खुलासा किया कि हिमाचल प्रदेश के मनाली, बिहार और नेपाल सीमा से वह भारी मात्रा में मादक पदार्थ मंगवाता था। इन पदार्थों को वह अपने नेटवर्क के ज़रिए वाराणसी और पूर्वांचल के अन्य हिस्सों में बेचता था।
एसटीएफ ने बताया कि मुकेश, पहले से गिरफ्तार ड्रग माफिया देवेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा के लिए काम करता था। उनके जेल जाने के बाद उसने गिरोह की कमान संभाल ली थी। वह मनाली स्थित सप्लायर तनु से ऑनलाइन और नकद भुगतान कर माल मंगवाता था और डिलीवरी के लिए मिठ्ठू नामक लड़के का सहारा लेता था।
इससे पहले STF ने इस गिरोह के कई सदस्यों को अलग-अलग ऑपरेशनों में गिरफ्तार किया है। 28 जनवरी को संतोष कुमार झा और शिखा वर्मा, एक मार्च को रामबाबू और तीन मई को देवेंद्र और महेंद्र मिश्रा को पकड़ा गया था। सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं और उन्हें ड्रग माफिया घोषित किया जा चुका है।
वाराणसी पुलिस और STF की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की आपूर्ति रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। मुकेश मिश्रा के खिलाफ रोहनिया थाने में मामला दर्ज किया गया है और अन्य नेटवर्क सदस्यों की तलाश जारी है।