अपराध
डिलिवरी ऑर्डर लेकर फरार अभियुक्तों को मंडुवाडीह पुलिस टीम किया गिरफ्तार

वाराणसी। अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-199/23 धारा 407,411,419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 से | सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण कृष्ण मोहन गांड उर्फ मोनू पुत्र मारकण्डेय गाँड निवासी जंगल धूसड भट्टा चौराहा पिपराइच रोड थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर व 2 विशाल कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी चार फाटक रोड हुनमान मन्दिर गली मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को हरिहरपुर गेट मडौली के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 07 मोबाईल फोन के सील बंद डब्बे, 02 स्मार्ट वाच 1 अदद एयर पॉड 1 लोवर 1 अदद फेस वॉश, 1 नेक फन व नाल की बिक्री से प्राप्त कुल 1990/- रुपये नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।