चन्दौली
डिप्टी सीएम केशव मौर्य का रामा देवी हॉस्पिटल में हुआ भव्य स्वागत

चंदौली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का शनिवार को जनपद की चकिया विधानसभा का दौरा रहा। इस दौरान मिनी महानगर स्थित रामा देवी हॉस्पिटल गोधना में भदोही सांसद विनोद बिन्द के नेतृत्व में डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। सांसद विनोद बिन्द, समाजसेवी संतोष गुप्ता, जिला अध्यक्ष उद्योग मंच गुरदीप सिंह, प्रशांत गुप्ता, अनिकेत पाठक, प्रत्यूष कुमार, निखिल गुप्ता, निखिल सेठ व मंटू मिश्रा सहित कई लोगों ने डिप्टी सीएम का माल्यार्पण कर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास की किरणें अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव, गरीब और किसान की खुशहाली के लिए भाजपा सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से दुश्मन देश सहित आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है। भारत की ओर आंख दिखाने वालों की आंखें निकाल ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनकर एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है।