वाराणसी
डिजिटल दौर में मानसिक चुनौतियों को समझने जुटे विशेषज्ञ

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय था ‘डिजिटल युग में मानसिक स्वास्थ्य को समझना’, जिसे मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रोफेसर व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. ओ.पी. शर्मा ने सहभागिता की।कार्यशाडिजिटल दौर में मानसिक चुनौतियों को समझने जुटे विशेषज्ञला के बारे में विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों को डिजिटल युग में मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत के प्रति जागरूक करना और इससे जुड़ी चुनौतियों को समझाना था।
इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य की ज़रूरतों और इसके व्यापक प्रभावों पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. मुकेश कुमार पंत ने किया, जबकि आभार ज्ञापन डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो. रश्मि सिंह, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. अभिषेक मिश्रा सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।