Connect with us

अपराध

डायन के शक में पड़ोसियों ने की दो महिलाओं की हत्या

Published

on

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में जादू-टोना और डायन होने के शक में पड़ोसियों ने शुक्रवार को दो अधेड़ उम्र की महिलाओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 15 लोगों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रामपुरहाट की अदालत में पेश किया गया, जिनमें से महिला के एक रिश्तेदार के अलावा चार लोगों को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया और अन्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, मयूरेश्वर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हरिसराह गांव के पास एक सिंचाई नहर में दो आदिवासी महिलाओं के शव पाए गए थे। मृतक लोदगी किस्कू और डॉली सोरेन के परिजन ने आरोप लगाया कि उन्हें रात में कुछ लोगों ने घर से बाहर बुलाया और रस्सियों से बांधने के बाद लाठियों से पीटा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa