गाजीपुर
डायट सैदपुर में माध्यमिक विद्यालयों के सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ
सैदपुर (गाजीपुर)। उप शिक्षा निदेशक प्रकाश सिंह के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर, गाज़ीपुर में जनपद स्तरीय राजकीय एवं माध्यमिक विद्यालयों के सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों के दूसरे दस्ते के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन सत्र में प्रभारी डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षण में नवाचार और व्यवहारिक दृष्टिकोण अत्यंत आवश्यक है। प्रवक्ता अभय चंद्रा ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों को सामाजिक विज्ञान विषय से जोड़ने के लिए प्रभावी रणनीतियाँ सीखेंगे।
डॉ. सर्वेश राय ने कहा कि प्रशिक्षण शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों, विषय की गहन समझ और विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना तथा नागरिक बोध विकसित करने में सहायक होगा। डॉ0 मन्ज़र कमाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता को सुदृढ़ करेगा तथा विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देगा। साथ ही शिक्षकों को नवाचार,मूल्यपरक शिक्षा, समसामयिक दृष्टिकोण और प्रभावी शिक्षण विधियों से सशक्त बनाने का काम करेगा।
पहले दिन के प्रशिक्षण में विशेषज्ञ प्रवक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर विषयवस्तु प्रस्तुतीकरण,समूह चर्चा, गतिविधि आधारित शिक्षण एवं आधुनिक तकनीकों आदि पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न राजकीय एवं माध्यमिक विद्यालयों से आए सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता शिवकुमार पांडेय,आलोक तिवारी और राजवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
