दुर्घटना
डंपर से टकरायी तेज रफ्तार कार, सेना के जवान सहित तीन की मौत
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार खड़े डंपर में जा घुसी। इस हादसे में सेना के जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। कार में सवार लोग काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए वाराणसी जा रहे थे।
घटना मिर्जामुराद क्षेत्र के साधू कुटिया के पास हुई। बताया जा रहा है कि झारखंड, धनबाद के खरनागरहा के निवासी शिवजी सिंह असम में सेना में कार्यरत थे। वह 17 जनवरी को अवकाश लेकर अपने घर आए थे। परिवार ने कुंभ स्नान और काशी विश्वनाथ दर्शन का कार्यक्रम बनाया था। 24 जनवरी को उन्होंने प्रयागराज में कुंभ स्नान किया और शनिवार सुबह वाराणसी के लिए रवाना हुए।
कार में शिवजी सिंह, उनके भाई राजू सिंह, बेटी सोनम सिंह, पत्नी नीरा सिंह और भाई की पत्नी अलका सिंह सवार थीं। हाईवे पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद शिवजी सिंह, उनके भाई राजू सिंह और बेटी सोनम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शिवजी सिंह की पत्नी और भाभी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे की सूचना परिजनों को दी गई है, साथ ही सेना के संबंधित विभाग को भी सूचित किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।