गाजीपुर
ठाकुरद्वारा मंदिर को मिलेगा नया स्वरूप, भूमि पूजन संपन्न

सादात (गाजीपुर)। चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज राधा कृष्ण मंदिर (ठाकुरद्वारा) सादात पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में सवा दो करोड़ की लागत से बनने वाले दो विशाल हॉल सहित अन्य विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन किया।
मंदिर के संरक्षक की भूमिका में स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज ने परिसर की भूमि पर अवैध कब्जा जमाए लोगों को चेताते हुए कहा कि वे स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासनिक सहयोग से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मंदिर समस्त नगरवासियों की आस्था का केंद्र है, इसलिए इसके विकास और सुंदरीकरण में सभी को सहयोग करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि शासन की ओर से मंदिर परिसर में निर्माण कार्य हेतु सवा दो करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सीएनडीएस जल निगम द्वारा ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी वाराणसी को दी गई है। कंपनी के ठेकेदार राकेश सिंह ने जानकारी दी कि 134 फुट लंबा और 30 फुट चौड़ा एक स्लैब हॉल तथा एक टिन शेड वाले हॉल का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य को आगामी 12 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
स्थानीय लोगों ने स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज के आगमन और विकास कार्यों की शुरुआत को ऐतिहासिक बताते हुए हर्ष व्यक्त किया।