वाराणसी
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मजदूर की मौत

वाराणसी। मलदहिया चौराहा से फातमान रोड पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ईंट लदी ट्रॉली के साथ ट्रैक्टर मलदहिया चौराहा से फातमान रोड होते हुए सिगरा की ओर जा रहा था। जौनपुर के सोहनी गांव निवासी मजदूर सोनू (43) चालक के पास बैठा था। ट्रैक्टर बहादुरपुर पड़ाव निवासी राहुल चला रहा था।
हादसा तब हुआ जब चलते ट्रैक्टर से सोनू की चप्पल गिर गई। उसे उठाने के लिए जैसे ही वह नीचे झुका, संतुलन बिगड़ने से वह ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
Continue Reading