Connect with us

वाराणसी

ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत

Published

on

परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर हालत गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया।

हादसे में जान गंवाने वाला युवक, कौशल कुमार मौर्या (24), चोलापुर के शिवरामपुर गांव का रहने वाला था। वह एक एजेंसी में काम करता था और हादसे के वक्त अपने काम से घर लौट रहा था। रात करीब 10 बजे पलहीपट्टी चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। बाइक समेत वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया।

हादसे की खबर सुनते ही परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को घेर लिया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर ट्रैक्टर मालिकों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई और मुआवजे की मांग की।

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बेलगाम ट्रैक्टर लगातार हादसे कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती। आक्रोशित लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

कौशल मौर्या तीन भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार का सहारा था। उसकी असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है। शनिवार सुबह जब शव घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page