चन्दौली
ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एफसीआई गोदाम गेट के समीप करवत स्थित बिहार कॉलोनी में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पटरा-बल्ली लेकर आई ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम शुभम चौधरी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अनिल चौधरी के दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी ढलान पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक आगे बढ़ गई और छोटे बेटे शुभम को कुचल दिया। परिजन आनन-फानन में बच्चे को निजी अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर समेत चालक और वाहन मालिक को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां रीना देवी और दादी सुशीला देवी का कहना है कि इस मार्ग से अक्सर भारी वाहन गुजरते हैं, जिस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने पुलिस से आरोपी चालक और मालिक को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
