गाजीपुर
ट्रेलर की टक्कर से बालक की मौत, छह लोग घायल
गाजीपुर के नन्दगंज क्षेत्र में वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन हाईवे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कुंवरपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सवारी लेकर सैदपुर जा रहे एक टेम्पो को गलत साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में टेम्पो में सवार 12 वर्षीय बालक शिवम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नन्दगंज से सवारी लेकर सैदपुर की ओर जा रहे टेम्पो को ट्रेलर ने साइड से टक्कर मार दी, जिससे शिवम पुत्र पप्पू राम सड़क पर गिर गया और ट्रेलर का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। हादसे में मृतक शिवम के परिवार के चार सदस्य—मां गुड्डी (30), पिता पप्पू राम (40), छोटे भाई करण (6) और समीर (10) भी घायल हो गए। इसके अलावा टेम्पो चालक सुनील कुमार (33) निवासी बीर सिंहपुर और सवारी कुसुम देवी (40) निवासी परसनी, सैदपुर भी गंभीर रूप से जख्मी हुए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से ट्रेलर सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है। इस दुर्घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।