वाराणसी
ट्रेन से धक्का लगने से युवक की मौंत
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के सामने पूर्वीछोर पर शुक्रवार की सांयकाल चार बजे दून एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौंत हो ग ई। सूचनापाकर मौंके पर राजकीय रेलवे पुलिस मौंके पर पहुंची परिवार वालों की मांगपर पंचनामा करके शव परिवार वालों को सौंप दिया।
महमूदपुर गांव का शनी 20 वर्ष गांव के सामने से रेललाईन पार कर रहा था। इसी बीच ट्रेन आ ग ई जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल.हो गया। और मौंके पर ही उसकी मौंत हो.ग ई। आसपास के लोग पास जाकर देखा तो उसको.पहचान गये। घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दिया। सूचनापाकर परिवार के लोग रोते बिलखते मौंके पर पहुंचे। शव को जीआरपी ने पंचनामा करके परिवार को सौंप दिया।मृतक मजदूर था, अविवाहित था। मृतक तीन भाई और तीन.बहन.में.सबसे.बडा था। माता का नाम गीता देवी है। रो.रो.कर बुरा हाल.हो गया है।
