गाजीपुर
ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के सहेड़ी हाल्ट पर शनिवार की सुबह ट्रेन से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त होने पर विधिक कार्रवाई पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के बहादुर गांव निवासी रामअवध यादव (75 वर्ष) शनिवार को ट्रेन से दावोपुर (नंदगंज) अपनी लड़की के घर जा रहे थे, लेकिन नंदगंज स्टेशन पर उतरना भूल गए। जब सहेड़ी हाल्ट पर पहुंचकर ट्रेन से उतरते समय उनका पैर फंस गया, जिससे वे ट्रेन के नीचे आ गए और कटकर उनकी मौत हो गई। मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र शिवबालक यादव ने पहचान करते हुए थाना में ट्रेन से कटकर हुई मौत की तहरीर दी है।