गाजीपुर
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
दुल्लहपुर (गाजीपुर) जयदेश। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के नायकडीह हॉल्ट बाजार में रविवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नायकडीह रेलवे हॉल्ट के पास स्थित नट बस्ती के समीप हुई।मृतक की पहचान आजमगढ़ जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के कड़ासर ग्राम निवासी साहिल उर्फ गोलू (18 वर्ष) पुत्र अब्बास के रूप में हुई है। साहिल अपने ननिहाल, स्वर्गीय बेचन नट के घर रहकर जीविका चला रहा था और घरेलू कार्यों में सहयोग करता था। रविवार भोर में वह शौच के लिए गया था। वापस लौटते समय नायकडीह हॉल्ट पर रेलवे पटरी पार करते वक्त वह दूसरी दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि साहिल किस ट्रेन की चपेट में आया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। बहलोलपुर चौकी इंचार्ज सर्वजीत यादव ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है, हालांकि किस ट्रेन से यह घटना हुई, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
मृतक साहिल अपने दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसकी असामयिक मृत्यु से परिवार में शोक व्याप्त है।इस घटना को लेकर नायकडीह के समाजसेवी गुड्डू जयसवाल ने रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि नायकडीह हॉल्ट के प्लेटफॉर्म के उत्तरी छोर पर बना डिवाइडर लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। उनके अनुसार, 6 से 7 गांवों के लोग मजबूरी में रोजाना रेलवे पटरी पर चढ़कर आवागमन करते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। समाजसेवी ने डिवाइडर को पटरी से दूर बनवाने और सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
