वाराणसी
ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव में गुरुवार की सुबह वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध किसान की दर्दनाक मौत हो गई।
महगांव (राजातालाब) गांव निवासी राममूरत पटेल (65 वर्ष) नामक किसान गुरुवार की सुबह घर से राशन कार्ड इंट्री कराने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे कि इस दौरान वाराणसी से प्रयागराज जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मृतक घर पर रहकर खेती का काम करता था। मृतक चार पुत्रों का पिता बताया गया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Continue Reading