गाजीपुर
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, आत्महत्या की आशंका

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के नीचे गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 22 वर्ष आंकी गई है। युवक ने काले रंग की शर्ट और सफेद पैंट पहन रखी थी। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, हालांकि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। युवक के बाएं हाथ में राखी बंधी हुई थी, जबकि दाहिने हाथ पर ‘विजय’ नाम का टैटू गुदा हुआ है।
सुबह लगभग 5 बजे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने ओवरब्रिज के नीचे शव देखकर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि युवक की मौत कानपुर से गोरखपुर जाने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस (15003) की चपेट में आने से हुई है। यह ट्रेन रात करीब 2 बजे दुल्लहपुर स्टेशन से गुजरी थी। जीआरपी प्रभारी कपूर सिंह ने बताया कि शव की स्थिति और मौके की बनावट से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। युवक का सिर पश्चिम दिशा की ओर और पैर पूर्व दिशा की ओर पाए गए, जिससे अनुमान है कि उसने जानबूझकर ट्रेन के दाहिने ट्रैक पर सिर रखा था।
गले में गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।