Connect with us

गाजीपुर

ट्रेन की चपेट में आकर बालक का कटा पैर

Published

on


गाजीपुर। जिले के भावरकोल क्षेत्र के ग्राम पखनपुरा निवासी 12 वर्षीय बाबूलाल मुसहर पुत्र लोहा मुसहर बीती रात एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। मऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से उसका बायां पैर घुटने के नीचे से पूरी तरह कट गया। घटना के बाद बाबूलाल बेहोश होकर गिर पड़ा, लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बाबूलाल अपने ननिहाल मऊ गया हुआ था और रात के समय स्टेशन पर किसी ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था। इसी दौरान अचानक असंतुलित होकर पटरियों के नज़दीक पहुंच गया और तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका बायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही बाबूलाल के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे तत्काल घर ले आए। शनिवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया।

Advertisement

बाबूलाल का परिवार मुसहर बस्ती से ताल्लुक रखता है, जो सामाजिक व आर्थिक रूप से अत्यंत पिछड़ा हुआ समुदाय है। परिवार के सदस्य मजदूरी, पेड़ों से पत्ते और शहद एकत्र कर बेचने जैसे कार्यों से जीवन यापन करते हैं। इस दुर्घटना से न सिर्फ बाबूलाल की सेहत, बल्कि परिवार की आजीविका पर भी गहरा असर पड़ा है।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, समुचित इलाज और बालक के पुनर्वास की व्यवस्था तत्काल की जाए ताकि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद उनका जीवन सामान्य हो सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa