वाराणसी
ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मिल्कीचक रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार शाम करीब 5:40 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। इलाहाबाद से वाराणसी जा रही ट्रेन की चपेट में आने से राजातालाब थाना क्षेत्र के गौरा निवासी, हरिजन बस्ती के 60 वर्षीय मोहन राम की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मोहन सराय चौकी प्रभारी सुफियान खान घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मोहन राम मजदूरी का कार्य करते थे।
गौरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार में एक बेटी और पांच बेटे हैं, जिनमें से एक बेटा अविवाहित है जबकि बाकी सभी की शादी हो चुकी है। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Continue Reading