गोरखपुर
ट्रांसपोर्ट नगर से नौसढ़ तक घंटों जाम, नाले की खुदाई से थमी रफ्तार
गोरखपुर। सोमवार की सुबह शहर की रफ्तार मानो थम सी गई। ट्रांसपोर्ट नगर से नौसढ़ तक भीषण जाम ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़क पर वाहन रेंगते रहे, लोग परेशान होकर जाम में फंसे रहे किसी की ट्रेन छूट गई, किसी को कचहरी पहुंचने में देर हो गई, तो कोई बीमार एंबुलेंस में तड़पता रहा। जगह-जगह लोग बेबस खड़े नजर आए।
बताया जा रहा है कि पांडेय पेट्रोल पंप के सामने नाले की खुदाई और पाइप डालने के कार्य के चलते यह जाम लगा। दिन के व्यस्त समय में सड़क खोदने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कार्यदाई संस्था द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था के खुदाई शुरू कर देने से लोगों में भारी नाराजगी देखी गई।
जाम में फंसे अधिवक्ता सत्यप्रकाश श्रीवास्तव और स्वर्ण व्यवसायी रामजी बर्मा ने कहा कि यह जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही है। उनका कहना था कि शहर को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग पर कार्य रात्रि या रविवार को किया जा सकता था, लेकिन सोमवार को जब लोग अपने काम-काज, स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों के लिए निकलते हैं, उसी समय खुदाई का कार्य शुरू कर देना आम जनता के साथ अन्याय है।
स्थानीय व्यापारियों ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई घंटों तक ट्रैफिक रुका रहा, जिससे व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हुईं। राहगीरों का कहना है कि कार्यदाई संस्था और प्रशासन को पहले से सूचित करना चाहिए था या वैकल्पिक रूट तय करना चाहिए था, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
सोमवार को शहर की सड़कों पर आम दिनों से कहीं अधिक भीड़ रहती है। ऐसे में इस तरह का कार्य करना लोगों के लिए सिरदर्द बन गया। कार्यदाई संस्था पर सवाल उठाते हुए लोगों ने मांग की है कि भविष्य में इस तरह के निर्माण कार्य रात्रि या अवकाश के दिनों में ही किए जाएं, ताकि जनजीवन बाधित न हो।
