पूर्वांचल
ट्रक से बचने में कार पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जेसीज चौराहा के पास एक कार मिर्जापुर से लौटने के दौरान देर रात अनियंत्रित होकर झील में जा गिरी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुँची स्थानीय थाने की पुलिस ने कार सवारों को झील की खाई से बाहर निकाल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। वहीं आस-पास के लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई।
जानकारी के अनुसार, बीती रात एक कार सामने से आ रही ट्रक से बचने के लिए अनियंत्रित होकर गहरे झील की पुलिया में जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार चोटिल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार सवार घायलों को झील से बाहर निकलवाया और उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने झील में गिरी कार को सुबह क्रेन की मदद से बाहर निकाला। गनीमत रहा की इस हादसें में कार सवारों को हल्की चोटे आईं।
Continue Reading