गाजीपुर
ट्रक भिड़ंत से घंटों थमा यातायात, पुलिस ने संभाली स्थिति

गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के बढ़नपुरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बिहार से मिर्जापुर जा रही एंगल लदी ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर ही खड़ा रह गया।

घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जिसके बाद से शाम तक ट्रक सड़क पर खड़ा रहने से मार्ग जाम हो गया। पुलिस ने एक-एक कर वाहनों को निकालकर आवाजाही चालू कराई, लेकिन दिनभर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रही। इससे राहगीरों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Continue Reading