गाजीपुर
टोटो की टक्कर से टूटा रेलवे फाटक का बूम
गाजीपुर। नंदगंज के औड़िहार-गाजीपुर रेलखंड स्थित रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार को शाम लगभग 4 बजे एक ई-टोटो के धक्के से रेलवे फाटक का बूम टूट गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने टोटो चालक को पकड़कर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर औड़िहार स्टेशन की आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और चालक समेत टोटो को अपने कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को अपराह्न 4 बजे गाजीपुर से वाराणसी की ओर जाने वाली ट्रेन के लिए नंदगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग का गेटमैन विमल यादव फाटक बंद कर रहा था। इसी दौरान नंदगंज बाजार से तेज रफ्तार में आई एक ई-टोटो ने जल्दी निकलने के प्रयास में फाटक के बूम को तोड़ दिया। टोटो के ऊपर रखा बोरा फाटक के बूम में फंसकर टूट गया, जिससे हंगामा मच गया।
गेटमैन ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी और वैकल्पिक व्यवस्था कर ट्रेन को पास कराया। घटना के कारण दोनों दिशा में बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई, जबकि छोटे वाहन दूसरे रास्ते से आवागमन कर रहे थे। यह जाम करीब दो घंटे तक बना रहा। बाद में रेलवे कर्मचारियों ने टूटे हुए बूम को ठीक कर आवागमन फिर से सामान्य किया।
औड़िहार रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि टोटो चालक के खिलाफ और वाहन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ई-टोटो के सामने एक कार फाटक के बूम को क्रॉस कर निकल गई थी, जिसे देख टोटो चालक ने भी निकलने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही टोटो बढ़ा, बोरे से बूम फंसकर टूट गया।