Connect with us

खेल

टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने की धमाकेदार वापसी, इंडिया बी ने बनाई 240 रन की बढ़त

Published

on

इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बेंगलुरु में जारी मुकाबले का तीसरा दिन समाप्त हो गया। स्टंप्स के समय तक अभिमन्यु ईश्वरन (इंडिया बी) की टीम ने 31.3 ओवर में छह विकेट पर 150 रन जुटा लिए हैं और इंडिया ए के खिलाफ 240 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी रंग में लौट आए और शानदार अर्धशतक ठोका। वहीं, पहली पारी में 181 रन बनाने वाले मुशीर खान दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए।

पहली पारी में 10 गेंदों में 07 रन बनाकर आउट होने वाले ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 47 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक सिर्फ 34 गेंदों में पूरा किया। इसके अलावा सरफराज खान ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं, जायसवाल ने नौ, कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने चार, नितीश कुमार रेड्डी ने 19 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले इंडिया बी के 321 रनों के जवाब में इंडिया ए पहली पारी में 231 पर सिमट गई थी। केएल राहुल ने 37, मयंक अग्रवाल ने 36, तनुश कोटियन ने 32 और रियान पराग ने 30 रन बनाए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page