Connect with us

वायरल

झेलम के उफान में डूबा मुजफ्फराबाद , पाकिस्तान ने भारत पर पानी छोड़ने का लगाया आरोप

Published

on

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से तनावपूर्ण रिश्ते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इस हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। हमले के बाद दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करने की घोषणा कर दी, वहीं अब पाकिस्तानी मीडिया ने भारत पर झेलम नदी का पानी बिना पूर्व सूचना के छोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अचानक पानी छोड़े जाने से पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और आसपास के इलाकों में भारी बाढ़ आ गई है। हालात इतने बिगड़ गए कि प्रशासन को हट्टियन बाला में जल आपातकाल लागू करना पड़ा। मस्जिदों से ऐलान कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई।

भारत पर आरोपों की झड़ी:

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि भारत ने उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले से झेलम नदी का पानी छोड़ा, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के चकोठी इलाके से होते हुए मुजफ्फराबाद तक पहुंचा। अचानक आए पानी के दबाव से मुजफ्फराबाद समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। हालांकि भारत सरकार की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

शहबाज शरीफ ने जताया था जांच में सहयोग का भरोसा:

उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को निष्पक्ष जांच में सहयोग देने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि बिना सबूत पाकिस्तान पर आरोप लगाना उचित नहीं है। शहबाज ने कहा था कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार राष्ट्र की भूमिका निभाते हुए हर तरह की निष्पक्ष जांच में सहयोग को तैयार है।

मस्जिदों से ऐलान, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट:

Advertisement

बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फराबाद और आसपास के इलाकों में जल आपातकाल लागू कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने मस्जिदों से मुनादी करवाई, लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया। गुलाम जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी बाढ़ के खतरे को देखते हुए नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa