Connect with us

गाजीपुर

ज्वेलरी शॉप में पिस्टल लेकर घुसे लुटेरे, गहनों से भरा झोला छोड़कर फरार

Published

on

गाजीपुर। हंसराजपुर बाजार के नवपूरा मोड़ स्थित शुभम आभूषण भंडार में मंगलवार शाम करीब पांच बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन अज्ञात लुटेरे दुकान में घुस आये। प्रोपराइटर शुभम वर्मा रोज की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान ऊसर गांव की तरफ से आए बाइक सवारों में से दो युवक नीचे उतरे और दुकान में घुसकर सोने के लॉकेट दिखाने को कहा।

शुभम को उनकी हरकतें संदिग्ध लगीं। उन्होंने लॉकेट न होने की बात कही लेकिन इतने में ही दोनों युवकों ने पिस्टल निकाल ली और तिजोरी में रखा सोने-चांदी से भरा झोला लूट लिया। इसके बाद आलमारी से भी कुछ गहनों को अपनी पैंट की जेब में भर लिया। तीसरा साथी बाइक स्टार्ट कर दुकान के बाहर खड़ा रहा।

लुटेरे जब भागने लगे तो शुभम ने हिम्मत दिखाते हुए एक लुटेरे के चेहरे से गमछा खींच लिया और जोर-जोर से चोर-चोर चिल्लाने लगा। इससे घबराकर लुटेरे गहनों से भरा झोला दुकान में ही छोड़ भाग निकले। तीनों सुपर स्प्लेंडर बाइक से ऊसर गांव की ओर फरार हो गए। शुभम ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर इंस्पेक्टर जंगीपुर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुभम वर्मा के अनुसार लुटेरे करीब 500 ग्राम चांदी के गहने अपनी जेब में भरकर ले गए हैं। मौके पर लुटेरों का गमछा और चप्पल भी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद हंसराजपुर बाजार के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने प्रशासन से दो दिन के भीतर अपराधियों की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa