वाराणसी
ज्ञानवापी वजूखाना मामले में सुनवाई टली
वाराणसी। जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत में श्रींगार गौरी और ज्ञानवापी परिसर से जुड़े सील वजूखाना के फटे कपड़े बदलने के प्रकरण पर सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं से कहा कि वे अगली तिथि पर पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हों। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 3 दिसंबर की तारीख तय की है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूजा स्थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया कि इस कानून की संवैधानिक वैधता से जुड़ा मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। अदालत ने यह भी याद दिलाया कि सर्वोच्च न्यायालय ने 12 दिसंबर 2024 को निर्देश जारी किए थे, जिनके अनुसार निचली अदालतें ऐसे किसी नए धार्मिक विवाद से संबंधित वाद को न तो स्वीकार करेंगी और न ही कोई ऐसा आदेश पारित करेंगी जिससे शीर्ष अदालत की विचाराधीन सुनवाई प्रभावित हो।
पिछली सुनवाई में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से यह कहा गया था कि वजूखाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सील किया गया है और उस आदेश की प्रति भी अदालत को उपलब्ध कराई गई थी।
