वाराणसी
ज्ञानवापी मामले का हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, मस्जिद कमेटी में बढ़ी बेचैनी
वाराणसी।अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक लगाने की मांग संबंधी याचिका दाखिल की गई थी। इसी याचिका पर ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक लगाने के लिए सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। करीब ढाई घंटे तक सुनवाई और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 फरवरी की दी है।

जिला जज की अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में विग्रहों को स्थापित कर पूजा-पाठ किया जा रहा है। रोजाना दर्शन के लिए हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। इसी बेचैनी को लेकर मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। मस्जिद कमेटी ने व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक लगाने की मांग की है।
Continue Reading
