वाराणसी
जोगियापुर में कीचड़ भरा रास्ता बना मुसीबत, ग्रामीण बेहाल

स्कूल ड्रेस गंदी होने के डर से बच्चे नहीं जा रहे स्कूल
वाराणसी। सेवापुरी के जोगियापुर गांव का मुख्य रास्ता इन दिनों अत्यंत जर्जर हालत में है। बारिश के चलते रास्ते पर कीचड़ और पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को रोजाना आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस बदहाल रास्ते का सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल जाने वाले बच्चों की ड्रेस गंदी हो जाती है, जिससे वे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थिति के चलते कई बच्चों ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है।
गांव के निवासी अमित, राहुल, मनीष और टिंकू ने खराब रास्ते की समस्या को लेकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित विभाग इस रास्ते की शीघ्र मरम्मत कराए, ताकि ग्रामीणों और खासकर बच्चों को राहत मिल सके।
ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या केवल बच्चों की पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे गांव के लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही है। खराब रास्ते के कारण बुजुर्ग, महिलाएं और मजदूर सभी को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस ओर शीघ्र ध्यान दे और रास्ते की मरम्मत कर जोगियापुर के लोगों को राहत पहुंचाए।