अपराध
जैतपुरा पुलिस द्वारा मोहर्रम ताजिया के दौरान उपद्रव की घटना से संबंधित अभियुक्तगण गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 189/2023 धारा 147/149/323/504/427/352/353/332 भादवि व 7 CLA ACT व 3/5 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 से सम्बन्धित 29 जुलाई को मोहर्रम ताजिया के दौरान उपद्रव की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण हाजी सैयद अली पुत्र मोहम्मद उमर निवासी जे 16/85 बी2 नवापुरा चुंगी थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 55 वर्ष, शुहैब अली उर्फ शुएब आलम पुत्र हाजी सैयद निवासी जे 16/85 बी2 नवापुरा चुंगी थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष, सकलेन मुस्ताक पुत्र हाजी सैयद अली निवासी जे 16/85 बी2 नवापुरा चुंगी थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 22 व राशिद अहमद उर्फ अमर पुत्र स्व0 एजाज अहमद निवासी जे 35/31 बी2 मीराघाट थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष को दिनांक 03.08.2023 को समय 12:20 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त के क्रम में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है ।
प्रकरण विवरण- दिनांक 29/07/2023 को दोषीपुरा मैदान के रास्ते से सुन्नी पक्ष द्वारा ताजिया ले जाने व शिया पक्ष द्वारा उक्त रास्ते से ताजिया न ले जाने की बात को लेकर दोनो पक्षों के मध्य घटित उपद्रव व तोड़फोड़ की घटना के संबंध में वादी मुकदमा श्री सुधीर कुमार सिंह प्रभारी एएचटीयू थाना द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 189/2023 धारा 147/149/323/504/427/352/353/332 भादवि व 7 CLA ACT व 3/5 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में आज दि0 03/08/2023 को मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण को नक्खीघाट क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया ।
