वाराणसी
जेसीआई काशी शिवा द्वारा नेत्र दान पे जागरूकता एवं जेसीआई साइन बोर्ड प्रतिस्थापन का सफल आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी ।जेसीआई काशी शिवा द्वारा आयोजित जैथरा जेसी सप्ताह के द्वितीय दिवस पर टंडन नर्सिंग होम कबीर चौरा नेत्र दान पे जागरूकता अभियान चला इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग शहर के जाने माने नेत्र विशेषयज्ञ एवं समाजसेवक डॉ अनुराग टंडन का विशेष योग्यदान था | कार्यक्रम में नेत्रदान पे जागरूकता के साथ नेत्रदान कराए हुए के परिजनों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ दयाशंकर मिश्रा (आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, उ.प्र. सरकार) रहे |
तत्पश्चात वहा मौजद लोगो को उच्च ध्वनि प्रदुषण से होने वाले बीमारिया जैसे उच्च रक्तचाप, सुनने में हानि, तनाव जैसे बिमारिओ से अवगत कराया गया इसके लिए नो हार्न कैपेन भी चलाने के साथ ही साइन बोर्ड लगाया गया |
इस कार्यक्रम के सयोंजक जेसी एच.जी.एफ. दीपक ओबेरॉय तथा सह संयोजक जेसी धीरज प्रजापति और मनीष श्रीवास्तव रहे | अध्याय अध्यक्ष जेसी सिद्धार्थ गुप्ता के साथ सदस्यों में जेसी विकास मेहरा, जेसी शिव रस्तोगी, जेसी शिवम् केशरी, जेसी नरेंद्र सिंह, अभिज्ञान अग्रवाल, जेसी ज्योति भरद्वाज, जेसी साक्षी केशरी सहित इत्यादि उपस्थित रहे |
