वाराणसी
जेसीआई काशी शिवा के तत्वाधान में जेसी सप्ताह का पहले दिन के कार्यक्रम सर्वाइकल कैंसर जागरूकता का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। जेसीआई काशी शिवा द्वारा आयोजित “जैथरा” जेसी सप्ताह के प्रथम दिवस पर अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में शहर की नामी प्रसूतिशास्री(गयनेकोलॉजिस्ट) डॉ तनवी अग्रवाल जी ने महाविद्यालय की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी |
उन्होंने छात्राओं को बताया की अगर सही समय पे अगर पहचान होजाए तो ये सही हो सकता है | उन्होंने इसके रोक थाम के लिए आए नए वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दी | लगभग 100 छात्राओं ने प्रोग्राम में सहभागिता की |
डॉ संगीता बनर्जी इंटर कॉलेज की प्राचार्य ने इस कार्यक्रम के लिए डॉ साहिबा एवं जेसीआई काशी शिवा को धन्यवाद ज्ञापन किया और आग्रह किया की आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम निरन्तर करें |
आज के कार्यक्रम में संयोजक जेसी पंकज नागवंशी वह सह-संयोजक जेसी रॉबिन चौरसिया एवं जेसी अच्युत गोयल जी रहे |
अध्याय अध्यक्ष जेसी सिद्धार्थ गुप्ता के साथ सदस्यों में जेसी श्याम जालान जेसी परितोष पांडेय जेसी मयूरेश अग्रवाल जेसी नरेश चौरसिया जेसी धीरज प्रजापति लेडी जेसी पूजा गुप्ता स्वीटी बरनवाल आदि उपस्थित रहे |
