Connect with us

वाराणसी

जुलूसे मोहम्मदी में इस बार नया फैसला: दो पहिया वाहन लेकर जुलूस में चलने की इजाज़त किसी को नहीं

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: मरकज़ी दावते इस्लामी जुलूसे मोहम्मदी कमेटी बनारस व पुलिस प्रशासन के साथ एक बैठक बुधवार को एसीपी दशाश्वमेध के कार्यालय में एसीपी अवधेश पाण्डेय की अध्यक्षता व मौलाना हसीन अहमद हबीबी इमाम शाही मुगलिया मस्जिद बादशाहबाग की मौजूदगी में हुई। बैठक में यह तय हुआ कि नबी की पैदाइश की खुशी में निकलने वाला जुलूसे मोहम्मदी रेवड़ी तालाब से उठ कर अपने परमपरागत रास्तों से होता हुआ बेनियाबाग पहुंचेगा। जुलूस में शिरकत करने वाले अकीदतमंद जो चार पहिया वाहन लेकर आते हैं वह वक्त की पाबन्दी करते हुए 28 सितंबर की सुबह 7 बजे अपनी चार पहिया गाड़ी लाउडस्पीकर वाली लेकर रेवड़ी तालाब से रविन्द्रपुरी के बीच कहीं से जुलूस में शामिल हो जायें। अपना वाहन समय से पहले जुलूस स्थल रेवड़ी तालाब लेकर पहुंचे। कोशिश करें कि जुलूस में बीच में कहीं से शामिल न हो। रामापुरा, गोदौलिया, जगमबाड़ी एवं पांडेय हवेली से चार पहिया वाहन लाने वाले कमेंटी से पास हासिल कर लें। किसी भी चार पहिया गाड़ी पर डीजे हरगिज़ ना लगायें, सिर्फ लाउड स्पीकर का इस्तेमाल करें, लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हाथ ट्राली / टोटो/ रिक्शा पर भी किया जायेगा ताकि आसानी हो। टूव्हीलर दो पहिया वाहन लेकर जुलूस में चलने की इजाज़त किसी को नहीं है। सरकार की आमद – मरहबा वगैरह मजहबी नारों के अलावा किसी किस्म का कोई नारा ना लगायें। नबी का जुलूस है पाकीज़गी का ख़याल रखा जाये, बैठक में जो तय हुआ है उसकी खिलाफ वरज़ी करने वाले खुद जिम्मादार होंगे। मरकजी दावते इस्लामी जुलूसे मोहम्मदी कमेटी का इससे कोई लेना-देना नहीं होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page