गाजीपुर
जुआ अड्डे पर छापा, 15 गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद
गाजीपुर। जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध जुआ अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मुहल्ला जफरपुरा में एक नवनिर्मित मकान में अवैध जुए का संचालन हो रहा है। इस गोपनीय जानकारी के आधार पर व0उ0नि0 लाल बहादुर सिंह के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान मौके से 30,460 रुपये नकद, लकी ड्रा टिकट, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, कलम और दफ्ती बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 78/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में जफरपुरा, दिलदारनगर, शाहनिंदा, भट्टी मोहल्ला, अदिलाबाद, रौजा और अग्रवाल टोली सहित कई क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर, व0उ0नि0 लाल बहादुर सिंह सहित पुलिस की चार टीमों ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।