वाराणसी
जी-20- सी0एन0जी0 बोट रैली 22 को, यात्रिक नावों का संचालन नही होगा
वाराणसी: जी-20 के अन्तर्गत इण्डिया इनर्जी वीक के तहत गेल इण्डिया लि0 द्वारा 22 जनवरी को अपराह्न 3ः30 बजे सी0एन0जी0 बोट रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली नमो घाट से प्रारम्भ होकर रविदास घाट तक जायेगी। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भारत सरकार के मा0 पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के द्वारा अपराह्न 3ः30 बजे हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जायेगा। रैली में लगभग 150 सी0एन0जी0 युक्त नावों का संचालन किया जायेगा। इस बीच सुरक्षा के दृष्टिगत अपराह्न 1 बजे रात्रि 8 बजे तक गंगा नदी में नमो घाट से रविदास घाट तक सभी प्रकार के यात्रिक नावों का संचालन पूर्णतया बन्द रहेगें। नगर निगम, वाराणसी द्वारा उक्त अवधि तक यात्रिक नावों के संचालन बन्द करने के लिये जल पुलिस को पत्र प्रेषित किया गया है। गेल इण्डिया लि0 के इस पहल से गंगा में वायु प्रदूषण को रोकथाम करने तथा सी0एन0जी0 को बढ़ावा देने हेतु आम नागरिकों में जनजागरूकता पैदा करना है।
