Connect with us

वाराणसी

जी.आई. उत्पादों से जुड़े स्टैक होल्डर्स के साथ कार्यशाला का हुआ आयोजन

Published

on

जी.आई. प्रयोक्ता (ऑथराइज्ड यूजर) पंजीकरण को बढ़ाने तथा ऑथराइज्ड यूजर का उत्पाद सहित विवरण प्रदर्शित करने हेतु क्यूआर कोड बनाया जाये : मुख्य विकास अधिकारी

जी.आई. उपयोगकर्ता से अपने व्यवसाय को बढ़ाने हेतु फ्लिपकार्ट पर आन बोर्ड होकर ई-कामर्स की सुविधा का लाभ उठाने को प्रेरित किया गया

वाराणसी। कमिश्नरी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जीआई (ज्योग्राफिकल इंडिकेशन) उत्पादों से जुड़े स्टेकहोल्डर्स की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत में उपायुक्त उद्योग, वाराणसी द्वारा मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. रजनीकान्त, अध्यक्ष ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. रजनीकान्त ने जीआई उत्पादों के ब्रांडिंग, मार्केटिंग, और प्रमोशन के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय पर विशेष जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने जीआई प्रयोक्ता (ऑथराइज्ड यूजर) पंजीकरण में वृद्धि करने के निर्देश दिए और क्यूआर कोड के माध्यम से उनके उत्पादों का विवरण प्रदर्शित करने के लिए विभागों को लक्ष्यों का आवंटन किया।

Advertisement

उद्योग विभाग के उपायुक्त को जीआई उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए मेले और प्रदर्शनी में जीआई उपयोगकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने जीआई उत्पादों के लिए माइक्रो साइट निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और जीआई उत्पादकों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए फ्लिपकार्ट पर ऑनबोर्ड होकर ई-कॉमर्स का लाभ उठाने का सुझाव दिया।

इस कार्यशाला में पद्मश्री डॉ. रजनीकान्त, प्रेम कुमार मिश्रा (अध्यक्ष, व्यापार मंडल), मोहन कुमार शर्मा (उपायुक्त उद्योग), अजय कुमार गुप्त (सहायक आयुक्त उद्योग), राजेश कुमार चौधरी (सहायक निदेशक, एमएसएमई), अरूण कुमार कुरील (सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग), उपेन्द्र दूबे (तकनीकी अधीक्षक, बुनकर सेवा केंद्र), आशीष सिंह (जनरल सेक्रेटरी, जीआई), बृज किशोर दूबे (विदेश व्यापार विकास अधिकारी), अमित (मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी), अतुल कुशवाहा (फ्लिपकार्ट, लखनऊ) और जीआई उत्पाद से जुड़े कई उद्यमी एवं हस्तशिल्पी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page