वाराणसी
जीवनदीप में अंतरविश्वविद्यालयीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
वाराणसी। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को अंतरविश्वविद्यालयीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन समारोह में शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह ने फीता काटा। मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के क्रीड़ा परिसर सचिव प्रो. मुकेश कुमार पंथ ने प्रतियोगिता की गरिमा बढ़ाई।
इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मुकाबला हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज और बलदेव पीजी कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें हरिश्चन्द्र ने 25-20 और 25-22 के स्कोर से जीत दर्ज की। विभिन्न टीमों के बीच कुल सात मुकाबले हुए। विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पहला मुकाबला सीएट और एबीएस के बीच तथा दूसरा महादेव और बीआईटी के बीच खेला जाएगा।
निर्णायक मण्डल में चंद्रमोहन यादव और प्रो. संजय सिंह ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के सदस्य और विद्यापीठ के कार्यक्रम प्रभारी राधेश्याम राय, आयोजक डॉ. अमित सिंह, जीवनदीप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इन्द्रेश चंद्र सिंह, सम्बद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी, डॉ. राजेश यादव समेत महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।