वाराणसी
जीवनदीप महाविद्यालय में छात्रों को वितरित हुआ स्मार्टफ़ोन
वाराणसी। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बीजेएमसी, बीबीए, बीसीए, बीएससी, बीएफए के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया ।

स्मार्टफ़ोन का वितरण करते हुए चेयरमैन डॉ० अंशु सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, स्मार्ट फोन विभिन्न पाठ्यक्रम सामग्री, वेब और ऐप के माध्यम से आपकी शिक्षा में सहायता करेगा और आप नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे। उन्होंने सभी छात्रों को आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दी। संचालन अल्का सिंह व धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य डॉ. नंदा द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर नोडल प्रभारी व उप प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. इन्द्रेश चंद्र सिंह, सम्बधता निदेशक शैलेश त्रिवेदी के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।
