खेल
जीत की पटरी पर लौटा चेन्नई, केकेआर ने चखा हार का स्वाद
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में CSK ने KKR को 7 विकेट से हरा दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 139 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 141 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
CSK की तरफ से रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट लिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली।चेन्नई ने अपने शुरुआती दो मैच जीते थे, लेकिन उसे पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इससे ऋतुराज की कप्तानी पर सवाल उठे रहे थे, लेकिन उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को जवाब दिया।
मैच में कोलकाता टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। केकेआर ने मैच की पहली बॉल पर ही फिल साल्ट के रूप में विकेट गंवाया। इसके बाद टीम थोड़ी संभली, लेकिन मिडिल ऑर्डर में फिर मामला गड़बड़ा गया। लगातार गिरते विकेट के बाद केकेआर जरा भी संभल नहीं सकी और ये टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34, सुनील नरेन ने 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 24 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका।